*नाबालिक किशोरी से, दुराचार का आरोपित हुआ गिरफ्तार*
***********************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज,जौनपुर, शनिवार 22 जून 2024 जौनपुर:शाहगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर कर दुराचार के फरार आरोपित को पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया| प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को अपने रिश्तेदारी में आए युवक ने बहला- फुसलाकर भगाकर दुराचार करने के आरोप में पीड़िता की मां सोनिया की तहरीर पर पुलिस ने 3 जून 2024 को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दुराचार फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी| उप निरीक्षक मदन शर्मा अपने हमराहियों के साथ सुबह जेसीज चौक पर चेकिंग के दौरान किशोरी को बरामद कर परिवार को सौंपते हुए फरार एक आरोपित सुल्तानपुर जनपद ,थाना कादीपुर, हमीदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (छोटू) पुत्र बजरंगी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया |