*जंघई के रास्ते महाकुंभ मेले में नहीं जा सकेंगे बड़े वाहन*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में शासन द्वारा बनाए गए वैकल्पिक रास्ते जंघई जंक्शन से बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे इसका कारण जंघई रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य होने के बाद जंघई फाटक पर दूसरा रास्ता बना दिया गया है। यह रास्ता तिरछा होने के कारण फाटक पर जाम से बचने के लिए रेलवे ने तीन माह पहले से ही हाइट गेज नीचे कर दिया था। इसके कारण मछलीशहर की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों का रास्ता बंद हो गया है। मछलीशहर से जंघई होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों का रास्ता भी बंद हो गया। बड़े वाहन प्रयागराज की तरफ नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि बड़े वाहनों को इस रास्ते से न जाने की सलाह दी जाएगी। माघ मेले में छोटे वाहन ही जंघई के रास्ते जाएंगे। वहीं जिला प्रशासन ने मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि जंघई के रास्ते से महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु तीर्थयात्री बड़े वाहनों को लेकर इस रास्ते से यात्रा न करें सिर्फ छोटे वाहनों के लिए ही आवागमन चालु रहेगा।