*सिगरामऊ ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर रेड क्रॉस के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) के विभिन्न पहलुओं पर दिया गया प्रशिक्षण*

*सिगरामऊ ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर रेड क्रॉस के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) के विभिन्न पहलुओं पर दिया गया प्रशिक्षण*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

सिंगरामऊ ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संस्था द्वारा मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर
पर आयोजित “रेड क्रॉस” के सहयोग से फर्स्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर “आरती श्रीवास्तव” के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे सी.पी.आर.,ट्रांसपोर्टेशन, ब्लीडिंग, फ्रैक्चर, शॉप, हैंडवॉश, पर्सनल हाइजीन आदि को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया गया और कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन. (सी.पी.आर) के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह, डॉ अरुण सिंह सर्जन, डॉ.अभिषेक वर्मा,डॉ आलोक दुबे,अरविंद उपाध्याय संजय सिंह सत्यम मिश्रा संजय दुबे सहित सभी प्रशिक्षणार्थी एवं संस्था के सभी स्टाफ उपस्थित रहे , संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया कि संस्था लगातार महिलाओं और किशोरियों के स्वावलंबन और कौशल विकास के लिए कार्य कर रही है। रेड क्रॉस की ट्रेनिंग करने के पश्चात वह अपना स्वयं और समाज का भला करने के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी बन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *