*परिजनों से नाराज युवती ने फांसी लगाकर दी जान*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर काली कुत्ती में एक 20 वर्षीय युवती ने परिजनों से नाराज होकर छत में लगे हक के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना से आसपास के मोहल्ले में सनसनी फैल गई । मृतका की पहचान राधा पुत्री सुरेश बिंद के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा परिजनों से नाराज होकर घर का दरवाजा बंद कर छत पर लगे हुक के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब परिजनों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने आनन फानन में दरवाजा तोड़कर देखा तो राधा दुपट्टे के सहारे झूल रही थी। परिवार के सदस्य तुरंत उसे नीचे उतारकर इलाज हेतु अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गए हैं। समाचार संकलन तक घटना के कारणों का सही पता नहीं चल सका है।