*महाराजगंज थाना क्षेत्र के कठार गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार, प्रतापगढ़ सीमा में घुसा ,तलाश जारी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
महराजगंज के कठार गांव के पास हुई पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर पास सटी प्रतापगढ़ की सीमा में भाग निकला।आपको बता दें कि थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय व एस.आइ.द्वय एसपी पांडेय, अपने सहयोगियों के साथ उक्त स्थान पर प्रतापगढ़ से सटी सीमा के पास चेकिंग कर रहे थे। करीब दो बजे अपाचे बाइक सवार दो युवक तेज गति से आते दिखाई दिए .पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी जलाकर।रुकने का संकेत देने पर पुलिस को लक्ष्य कर गोली चलाते हुए और तेज गति से भागने लगे। थानाध्यक्ष के द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करने पर एक बदमाश के घुटने के पास गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा प्रतापगढ़ की सीमा में भाग गया। घायल बदमाश की पहचान बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव निवासी शब्बीर के रूप में की गई। उसके पास से एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ, पूछताछ में उसने बताया कि फरार उसका दूसरा साथी आसिन उसी के गांव का निवासी है। पुलिस द्वारा जिसकी तलाश की जा रही है।