*प्रतापगढ़/वाणिज्य कर विभाग की निष्क्रियता पर डीएम हुईं सख्त अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी*

*प्रतापगढ़/वाणिज्य कर विभाग की निष्क्रियता पर डीएम हुईं सख्त अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी*


प्रतापगढ़ में मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय सभागार में राजस्व प्रशासन और कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान राजस्व वसूली में धीमी प्रगति और विभागीय लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों को चेतावनी दी उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा के भीतर लक्ष्यों को पूरा करना अनिवार्य है। बैठक में वाणिज्य कर विभाग की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
*पांच वर्ष पुराने वादों का जल्द निस्तारण अनिवार्य*
जिलाधिकारी ने न्यायालय में पांच वर्ष से लंबित वादों की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि माहवार लक्ष्य तय कर इन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। एक वर्ष से अधिक पुराने मामलों के निस्तारण पर भी जोर दिया गया।
*चार तहसील पट्टी ,सदर, रानीगंज, और लालगंज कार्यशैली पर जिलाधिकारी हुए नाराज*
राजस्व वसूली में धीमी प्रगति के कारण सदर, रानीगंज, पट्टी और लालगंज तहसीलों को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो शासन को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*आडिट आपत्तियों पर विशेष निर्देश*
आडिट आपत्तियों की समीक्षा में तहसील कुंडा को छोड़कर अन्य तहसीलों की रिपोर्ट अधूरी मिलने पर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और जल्द समाधान के लिए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा में शिकायतों के समाधान में धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न जाए इस बैठक ने जिले में प्रशासनिक कार्यों और राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया है। अधिकारियों से समयसीमा के भीतर लक्ष्यों को पूरा करने और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *