*मुठभेड़ के दौरान शातिर गौ तस्कर के पैर में लगी गोली*

*मुठभेड़ के दौरान शातिर गौ तस्कर के पैर में लगी गोली*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज के खुटहन और खेतासराय थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार| उसके दाहिने पैर में लगी गोली, पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई |सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह हमराहियों के साथ बनुआडीह नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी सूचना मिली की खेतासराय थानाध्यक्ष रामआश्रय राय एक बदमाश का लेदरही से पीछा कर रहे हैं, बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़कर बनुआडीह की तरफ आ रहा था| थानाध्यक्ष खुटहन और थानाध्यक्ष खेतासराय ने उसर बस्ती नहर पुल के पास घेराबंदी की, हड़बड़ाहट में बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह बाइक छोड़कर भागने लगा, पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो वह तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारूखपुर थाना खेतासराय को गोली लगी| घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया| उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है |गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में पशु क्रूरता और गौ हत्या निवारण आदि धाराओं के तहत पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज हैं| गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खुटहन थाना से उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार गौतम, महेंद्र यादव, कांस्टेबल अजय कुमार, शशांक त्रिवेदी एवं खेतासराय थाने से हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, संदीप कुमार ,दिनेश यादव और शुभम त्यागी मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *