*मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंगल इंटर कॉलेज सिगरामऊ के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप* 

*मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंगल इंटर कॉलेज सिगरामऊ के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप*

*************************

शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

सिगरामऊ

मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंगल इंटर कॉलेज सिगरामऊ परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान तथा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के विषय में छात्रों को जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल शोध विशेषज्ञ ने तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे होने वाली जानलेवा बीमारियो के बारे में प्रकाश डाला गया ।यह कार्यक्रम जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जौनपुर के माध्यम से आयोजित किया गया था । विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रिंट ,पेंटिंग, रंगोली ,व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की बच्चियों के विभिन्न कार्यक्रमों में रंगोली प्रतियोगिता में अंतिमा तिवारी ,आराध्या दुबे ,पलक मिश्रा को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चार्ट पेपर में आरुषि सिंह प्रथम सौर सिंह द्वितीय ,आस्था सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए फील्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी बदलापुर, डॉक्टर सुशील कुमार यादव नेत्र परीक्षण अधिकारी, हनी सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, सौम्या त्रिपाठी, सहायक शोध अधिकारी, बदलापुर मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *