*किसान नेता के स्वास्थ्य बिगड़ने पर एसडीएम के निर्देश पर पहुंची डॉक्टरों की टीम*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
अपने नेता पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से किसानों में आक्रोश दिखा और काफी संख्या में किसान अपने नेता की अगुवाई में कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।
धरना समाप्त न करने पर को ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली। उधर किसान नेता ने कहा कि पुलिस कोई भी कार्रवाई कर ले लेकिन हम धरना समाप्त नहीं करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अपने नेता पर मुकदमा दर्ज होते ही किसानों में उबाल आ गया। काफी संख्या में किसान जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली गेट के पास धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
वही अपने ऊपर दर्ज मुकदमे से खफा भूख हड़ताल पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि किसानो की लड़ाई लड़ना अगर मेरे लिए ही घातक साबित हो रहा है तो मैं यह लड़ाई अब और मजबूती के साथ लडूंगा। लोकतंत्र में जितना अधिकार पुलिस प्रशासन का है उतना ही आम जनता का भी है। उन्होंने कहा कि सीओ अब्दुस सलाम तथा कोतवाली प्रभारी अखण्ड देव मिश्रा बिना जांच पड़ताल के ही हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिए। यह सरासर गलत है। मैंने नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है, अगर मेरे स्वास्थ्य के साथ कोई भी खिलवाड़ होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी। एसडीएम मंजुल मयंक के निर्देश पर किसान नेता की बिगड़ती हालत का परीक्षण करने के लिए तत्काल डॉक्टरों की टीम पहुंची और अनशन पर बैठे किसान नेता की जांच शुरू की। किसान नेता श्री सिंह ने कहा कि जब तक स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। सीओ अब्दुस सलाम ने कहा कि धारा 144 जो अब धारा 163 लगे होने के कारण अगर शीघ्र धरना समाप्त नहीं किया जाता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करेगी और एक घण्टे बाद मुकदमा पंजीकृत कर दिया