*पेट्रोल भरवाने जा रहे युवक की, सड़क हादसे में मौत*

*पेट्रोल भरवाने जा रहे युवक की, सड़क हादसे में मौत*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज खेतासराय बारा कलां निवासी 19 वर्षीय नबील अहमद की शुक्रवार रात को एक सड़क हादसे में मौत हो गई |मृतक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था, तभी उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई |

आपको बता दें कि नबील अहमद रात लगभग 9बजे के करीब न्यारा पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था| हबीब हॉस्पिटल के पास अचानक उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया |जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया| इस घटना की जानकारी मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया| प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है| शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है और पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *