*भंडारा का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*

*भंडारा का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर-प्रेम शर्मा

बदलापुर :बदलापुर खुर्द में दुर्गा पूजा समापन के बाद शुक्रवार को बदलापुर खुर्द चौराहे पर आदर्श दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया| भंडारा का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी| आदर्श दुर्गा पूजा समिति के पुजारी जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा पूजा समापन के बाद भव्य भंडारा का आयोजन होता है| जिसमें पूडी़, सब्जी, हलवा, बुनिया का भोग लगाया जाता है| फिर भंडारा का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाता है| यहां भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए कई गांव क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचते हैं|

इस मौके पर. अध्यक्ष. अखिलेश चंद्र शुक्ला, पूर्व प्रधान. विजय प्रताप सिंह (पप्पी), सुनील कुमार (पंडा) चौधरी राम रजक (प्रधान) नन्हकउ चौबे, शुभम जायसवाल (बीडीसी) उमाशंकर यादव, संदीप कुमार शुक्ला (स्वराग)प्रेम शर्मा (पत्रकार) विकास सेठ, श्री गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला, श्री मुक्तेश्वर नाथ शुक्ला, जय सिंह यादव, ओम प्रकाश अग्रहरि, विजय अग्रवाल (पत्रकार) राहुल सेठ, मोती सेठ,डॉक्टर सोनू, तोयज कुमार मौर्य, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश खरवार, अतुल खरवार ,अभिषेक खरवार आदि लोगों का भंडारा संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *