थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत एक किशोरी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का प्रयास की सूचना थाना लीलापुर पुलिस को मिली थी।
सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुँची और पीड़िता के बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु परिजन की सहायता से एस.आर.एन. अस्पताल प्रयागराज ले जाया गया। परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में नामजद अभियुक्त को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। आज दिनांक 10.10.2024 को पीड़िता की उपचार के बेहतर प्रयासों के बावजूद दुखद मृत्यु हो गई है। उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी की जा रही है। साथ ही इसमें त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करके मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके त्वरित एवं सख्त सजा सुनिश्चित की जायेगी इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार ने मीडिया से बात कर जानकारी दी !