*राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सदर जौनपुर को सौंपा ज्ञापन*

*राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सदर जौनपुर को सौंपा ज्ञापन*

प्रेम शर्मा

संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर जौनपुर

शनिवार 7 सितंबर 2024

जौनपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर जौनपुर को ज्ञापन सौंपा गया |जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे जौनपुर शहर की सड़क, गली एवं नालियां इत्यादि स्वच्छ एवं साफ- सफाई न होने के कारण आम-जन मानस को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |जिसमें तमाम लोगों को अनगिनत बीमारियां जैसे हैजा, कालरा, टाइफाइड, डेंगू जैसी बहुत सी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है| श्री जायसवाल जी ने कहा कि इस महंगाई के दौर में उचित इलाज न होने के कारण मृत्यु दर बढ़ रही है और यहां की कुछ सड़कें, नाली और गली तो पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई हैं| यहां की सड़के और नाली न होने के बराबर बची है |और किसी -किसी क्षेत्र में है ही नहीं| सड़क ठीक ना होने के कारण आम जनमानस को दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है| उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर को गली और नाली की मरम्मत,साफ सफाई, एवं नये निर्माण के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया|

ज्ञापन देने वालों में प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण कुमारबिन्द, रितेश मोदनवाल राजेश जायसवाल आनंद मिश्रा बिरजू यादव मंगल पांडेय, रजनीश मौर्य, अनिल शर्मा, सतीश सोनकर, विक्की श्रीवास्तव इत्यादि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *