*युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
प्रेम शर्मा
संवाददाता- तीखी आवाज़ 24. com शाहगंज
शुक्रवार 9 अगस्त 2024
खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव में शुक्रवार को युवक का शव कमरे में लगे पंखे के पाइप में लुंगी के सहारे लटकता पाया गया |सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |आपको बता दें की मानीकलां गांव के पुरानी बाजार निवासी अनुराग उर्फ मंटू 28 बर्ष अपने कमरे को अंदर से बंद कर पंखे में लुंगी के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया|घटना के समय युवक की मां निर्मला देवी पोखरे पर नाग पंचमी की पूजा करने गई थी युवक की पत्नी एवं बेटा अरुण 6 वर्ष, बेटी लवली 8 वर्ष कमरे से बाहर थे |ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की मां बेटे के शव को उतार कर गांव के निजी अस्पताल में ले गई |जहाँ चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया| प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी|