राहुल महाविद्यालय में बाटा गया स्मार्ट फोन
स्मार्ट फोन मिलते ही बच्चों का खिला चेहरा
जौनपुर सिकरारा I
संबाददाता मंगेश कन्नौजिया

सिकरारा/ छेत्र के कलवारी गांव में स्थित राहुल महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत बच्चों को दिया गया स्मार्ट फोन बृहस्पतिवार को दिन में 11 बजे के करीब विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय पाठक जी वरिष्ठ वैज्ञानिक, स्टोनियन बायोसेंटर एट इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक, यूनिवर्सिटी आफ़ टारटू एस्टोनिया और विजिटिंग वैज्ञानिक केयू लिवेन, बेल्जियम,के हाथो से राहुल पी जी कालेज कलवारी मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को मोबाईल वितरण का तीसरे चरण के कार्यक्रम संपन्न हुए
राहुल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आशीष सिंह ने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की कामना किए इस मौके परडॉअजयकुमारश्रीवास्तवप्राचार्य
नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार अरुण कुमार
राजेश यादव धर्मेन्द्र यादव रंजीत सिंह प्रशांत सिंह प्रकाश सिंह
गोले यादव