*तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से हुई मौत*
प्रेम शर्मा
संवाददाता- तीखी आवाज़ 24.com शाहगंज
शाहगंज खेतासराय के कस्बे में तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई घटना सोमवार दोपहर की है मृत किशोर अफने ननिहाल में रहता था रविवार को वह अपने घर से ननिहाल आया हुआ था | पुलिस को बगैर सूचित किये परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया|
आपको बता दें डोभी मोहल्ला निवासी सऊद पुत्र अफसार मोहल्ले के निकट कासिमपुर वार्ड स्थित तालाब में अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया नहाने के दौरान सउद को डूबता देख साथ के लड़कों ने शोर मचाया और मोहल्ले में पहुंचकर डूबने की जानकारी दी मोहल्ले वालों के संग पहुंचे परिजनों ने सऊद को पानी से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी | मृतक सऊद अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था |उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया |थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हे नही है|