*चौकिया धाम में दर्शनार्थी की चैन स्नैचिंग करते धराई महिला चोरनी, दर्शनार्थियों ने सौपा पुलिस के हवाले*

*चौकिया धाम में दर्शनार्थी की चैन स्नैचिंग करते धराई महिला चोरनी, दर्शनार्थियों ने सौपा पुलिस के हवाले*
====================
*अरुण कुमार जायसवाल*

*जिला संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com, जौनपुर:-*

जौनपुर


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम में इन दिनों श्रद्धालुओ काफी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ का फायदा उठाते हुए एक दर्शनार्थी की चैन स्नैचिंग करते हुए एक महिला चोरनी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। काफी शोर शराब होते देख श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पकड़ने के बाद लोगों ने बगल बनी चौकिया धाम पुलिस चौकी को सौंप दिया ।वहीं पुलिस महिला चेन स्नैचर से पूछताछ करते हुए मंदिर व आसपास में लगे सी.सी.टी.वी फुटेज कैमरों के आधार पर चेन स्नेचिंग की घटना के मामले की छानबीन में जुट गई है।

2 thoughts on “*चौकिया धाम में दर्शनार्थी की चैन स्नैचिंग करते धराई महिला चोरनी, दर्शनार्थियों ने सौपा पुलिस के हवाले*

  1. Early lymphopenia with late lymphocytosis buy priligy usa To analyze the formation of NCXs between paclitaxel and aromatic antipsychiatric medications, mass spectra of clonazepam, diazepam, fluoxetine, haloperidol, and sertraline with paclitaxel were recorded in positive ion mode Figure 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *