*क्या कोई दिला पाएगा लम्भुआ क्षेत्र वासियों को जाम से मुक्ति*
*जितने के बाद से ही गायब है नगर पंचायत अध्यक्ष लम्भुआ लोगो ने फेसबुक पर ढूंढने के लिए डाला था पोस्ट*
*गायब होने के बाद से ही प्रतिनिधि के सहारे चल रही नगरपंचायत लम्भुआ*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ मे हर दिन नए नियम नए कानून बनाए जाते हैं लेकिन उसका पालन की कराया जाना नामुमकिन रहता है चाहे सपा सरकार रही हो चाहे बीजेपी सरकार रही हो चाहे बसपा सरकार रही हो यहां जाम की वजह से दुर्घटना होती रहती हैं दुर्घटनाओ का जिम्मेवार आखिर कौन,नगर पंचायत लम्भुआ हुई
लोगो को लगा की टैक्स देंगे सुविधा मिलेगी लेकिन नगर पंचायत भारी वाहनों को अंदर टैक्स लगने लगी थ्री व्हीलर बैटरी रिक्शा और भारी माल वाहनों का टैक्स लेने लगी लेकिन ना ही टैक्सी स्टैंड दे पाई ना ही सब्जी मंडी ना ही 3 वर्षो मे नाले का निर्माण हो सका,दुकानदार सडक की.
पटारियों पर ही नहीं सड़को पर ही दुकान लगाते है बिना रोक टोक के ही ग्राहक मजबूरन सड़को पर अपने वाहन खड़े कर सामान खरीदते है जिससे जनता को भारी जाम से जूझना पड़ता है आये दिन दुर्घटनाये होती है जिससे लोगो के हाँथ पैर टूटने के साथ साथ मौत भी हो जाती है लेकिन ना ही नगर पंचायत के अधिकारी ना ही गुमशुदा नगर पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा इसपर कोई एक्शन लिया गया यहाँ तक की लम्भुआ कोतवाली द्वारा भी कोई राहत जनता को नहीं दि जा रही है उन्हें भी जनता से कोई मतलब नहीं है फिर जनता को कौन इस जाम से निजात दिलाये क्या कोई जनप्रतिनिधि लम्भुआ का विकास कर पायेगा या फिर जाम से पीड़ित लम्भुआ वासियो को जाम और असुविधाओं के बींच अब भी रहने की आदत डाल ही लेनी चाहिए।
*जनवारीनाथ धाम के रास्ते पर जाम के कारण हुई दुर्घटना* लम्भुआ मे ही बाबा जनवारीनाथ धाम है जहाँ श्रद्धालु हर दिन दर्शन करने जाते है शनिवार और सोमवार यहाँ भारी भीड़ लगती है श्रद्धालुओं को लम्भुआ होकर ही जाना पड़ता है आज शनिवार को बाबा के दर्शन कर के लौटते समय एक ट्रैक्टर ने बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे लगभग 4 लोग घायल हो गए घायलों के लिए एंबुलेंस पहुंचने में जाम की वजह से घंटो लगते रास्ते पर चलने वाले कुछ श्रद्धालु अपनी निजी वाहन से किसी तरीके से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ पहुंचा कर उन लोगो का इलाज करवाया ज्यादा चोट लगने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ के डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेजा जहां उनकी हालत गंभीर बनी है आखिर में इसका जिम्मेदार कौन इस दुर्घटना की कौन लेगा जिम्मेदारी।
