जमीनी विवाद के चलते एक पट्टीदार ने दूसरे पट्टीदार को लाठी डंडे से पीट कर किया घायल :-
——————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मदरहा गांव में जमीनी विवाद के चलते पट्टीदारों ने लाठी और डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया |मौके पर मौजूद परिजनों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया आपको बता दें कि बीवीगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदरहा गांव निवासी 19 वर्षीय अजीत कुमार पुत्र गजराज को जमीनी विवाद के चलते मामूली कहासुनी के दौरान पट्टीदारों ने लाठी और डंडे से पीट कर घायल कर दिया| मौके पर मौजूद परिजनों ने उक्त घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया| पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी है|