*शराबी पिता ने शराब की नशा छोटे-छोटे बच्चों पर उतारी, पीट-पीट कर किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती*
====================
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*

सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में एक शराबी पिता ने शराब के नशे में बच्चों को इतना बुरी तरह से मारा पीटा कि वे बेहोश हो गए। पहले उस शराबी पिता ने बच्चों को दीवाल पर लड़ा दिया बाद में जमीन पर पटक दिया। आपको बता दें कि शराबी पिता जल्द ही में मुंबई से बच्चों को लेकर आया है और पुत्री रिद्धि 7 वर्ष तथा पुत्र राजवीर 5 वर्ष को भी साथ लाया था. आज शाम वह सब कुछ भूल गया कि बच्चे भगवान का स्वरूप है. बच्चों का गुनाह सिर्फ इतना था कि वे शराबी पिता के नशे के सामने पड़ गए। बच्चों की हालत बिगड़ने पर दादा ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।