*कंधी पुल पर युवती का चप्पल मिलने से गोताखोरों की मदद से पुलिस ने नदी में की तलाशयुवती का नही लगा कोई सुराग*
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कंधी घाट पुल पर गुरुवार भोर में 4 बजे एक महिला के नदी में कूदने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ नदी में उतर कर 2 घंटे तक खोजबीन की । लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया l जानकारी के मुताबिक कंधी कला गांव निवासी ओम प्रकाश उपाध्याय की पुत्री सोनी उपाध्याय उम्र तकरीबन 25 साल जो कि शादीशुदा थी । और पिता के घर पर ही थी l बीती रात 11 बजे घर पर ही एक चिट्ठी लिख कर छोड़ दिया कि मैं मौत के गले लगा लूंगी उसके बाद घर से निकल गई l अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग खोजते खोजते लोग कंधी पुल के पास पहुंचे , तो वहां पर महिला का चप्पल दिखाई पड़ा l जो कि कंधी पुल पर था । अनुमान लगाया गया कि महिला इसी पुल से नदी में जान देने के लिए कूदी होगी । डायल 112 को सूचना दी गई। उसके बाद थाना अध्यक्ष तेजी बाजार रामप्रवेश कुशवाहा पूरी फोर्स के साथ आकर गोताखोरों के साथ 2 घंटे खोजबीन किया । लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं लग पाया है ।