*मसनपुर ग्राम पंचायत में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हुआ जानलेवा हमला बाल-बाल बचा*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मसनपुर ग्राम पंचायत में कुछ मन बड़ युवकों ने एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर गोली दाग कर जानलेवा हमला किया परंतु युवक बाल-बाल बच गया।
आपको बता दें कि मोलनापुर ग्राम पंचायत निवासी सुशील यादव पुत्र छोटेलाल यादव ट्रैक्टर लेकर गांव में जुताई करने जा रहे थे जो रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर किसी से बातचीत करने लगे पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उन पर फायर झोंक दिया परंतु सुशील यादव बाल-बाल बच गए, उपस्थित लोगों ने बाइक सवार हमलावर युवकों का कुछ दूर तक पीछा किया परंतु वे भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए बाइक सवार हमलावर युवकों की तलाश में जुट गई है। गोलीबारी की घटना होते ही गांव में दहशत फैल गई वही पुलिस द्वारा घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।