मुंगरा बादशाहपुर, मीरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कई वाहन बरामद
====================
माता चरण पांडे
संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर
मुंगरा बादशाहपुर व मीरगंज पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं .गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज पांडे पुत्र अरविंद पांडे निवासी बस्ता फूलपुर ,तथा संजय गुप्ता पुत्र राजपति गुप्ता निवासी सेमरी प्रयागराज है जिनके ऊपर प्रयागराज सहित आसपास के जिलों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
In the past, doctors recommended tapering down the dosage relatively quickly to the minimum therapeutic dose buy priligy 30mg The dentist applies bleach with hydrogen peroxide to your teeth