विवाद देखने गये एक युवक की जांघ में लगी गोली :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शुक्रवार 16 जून 2023
शाहगंज :सरपतहां थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात राम मिलन एवं विनोद मोर के बीच वर्चस्व को लेकर काफी समय से दोनों लोगों में विवाद चल रहा था कई बार थाने पर मामला पहुंचा परंतु कोई भी हल नहीं निकला |वहीं एक पक्ष के लोग रोजी-रोटी कमाने के चक्कर में गुजरात चले गए थे बृहस्पतिवार दोपहर में गुजरात से लौटकर वापस आए थे आरोप है कि विपक्ष के लोग राममिलन के लड़के को जान से मार डालने की नियत से तीन बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया |वही राममिलन का लड़का अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया |रास्ते से गुजर रहे एक उक्त गांव निवासी दुर्गेश पुत्र रमापति की जांघ में जाकर गोली लग गई और फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो गए |घायल युवक को लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना पर पहुंचे “क्षेत्राधिकारी” व “थानाध्यक्ष” लक्ष्मण विक्रम सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए |
विवाद देखने गये एक युवक की जांघ में लगी गोली :-
