*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु नए रजिस्ट्रेशन व विसंगतियों में सुधार हेतु जमऊपट्टी ग्राम पंचायत मे किसानों की सुविधा हेतु लगाया गया कैंप*
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में ,प्रधान “लालदेव यादव” के नेतृत्व में जमऊपट्टी प्राथमिक विद्यालय पर सरकार की मंशा के अनुरूप कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें किसानों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग, डाक विभाग, कृषि विभाग, व ब्लॉक कर्मियों द्वारा कैंप के माध्यम से किसान सम्मान निधि हेतु नए रजिस्ट्रेशन ,व विसंगतियों मे सुधार कर त्वरित निदान किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान लालदेवयादव, हल्का लेखपाल निखिल, डाक विभाग से राहुल, सेक्रेटरी दुर्गेश तिवारी, कृषि विभाग से समरथ, सफाई कर्मी जितेंद्र यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे. अगला कैंप कल दिनांक 6- 6 -2023 को ग्राम पंचायत कछोरा में किया जाएगा