उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी फर्जी पासपोर्ट संग हुआ गिरफ्तार
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ सुशील कुमार शुक्ला — जिला संवाददाता- तीखी आवाज लखनऊ,
_________________________
लखनऊ चौधरी चरणसिंह एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई की यात्रा करने वाला एक बांग्लादेशी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया । सीआईएफ ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है । एसपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी के मुताबिक पकड़ा गया मोमिनुल इस्लाम मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला । वह 8 अप्रैल को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई ) गया था । वहां पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी निकला । जिसकी वजह से वापस दुबई एयरलाइंस उड़ान से वापस लखनऊ भेज दिया गया । बुधवार को दोपहर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम को रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट चेकिंग के दौरान पकड़ लिया । पूछताछ में उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में एजेंट के द्वारा पासपोर्ट ऑफिस से असित दास नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था । यह जानकारी होते ही सीआईएसफ के जवानो ने हिरासत में ले लिया । उसको सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया, थाना पुलिस एफ आई आर दर्ज करके विभाग को सूचित कर दिया । संबंधित मामले की जांच की जा रही है ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी फर्जी पासपोर्ट संग हुआ गिरफ्तार
