*गौराबादशाहपुर में भीषण आग*
*तीन दुकानें जलकर खाक; करीब 40 लाख का नुकसान*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल*
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बे में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किराना थोक व्यापारी के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अगल-बगल की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि दुकान और आवास एक ही भवन में होने के बावजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल का अपने मकान में ही किराना का थोक व्यवसाय है। करीब 15 फीट चौड़े और 100 फीट लंबे परिसर में पीछे आवास व गोदाम तथा आगे दुकान संचालित की जा रही थी। मकान के पिछले हिस्से में पत्तल आदि का भंडारण किया गया था, वहीं से आग की शुरुआत हुई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग सरसों का तेल, रिफाइंड तेल और घी तक पहुंच गई, जिससे आग और भड़क उठी।
आग का विकराल रूप देख परिवार के लोग पिछले दरवाजे से तथा दुकान में मौजूद लोग आगे से बाहर निकल गए। इसी दौरान आग ने बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर और फैयाज अहमद की रेडीमेड की दुकान को भी चपेट में ले लिया। दोनों दुकानों में भी आगे दुकान और पीछे आवास था।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास जाने का साहस नहीं कर सका। सूचना मिलने के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद जौनपुर से एक, मार्टिनगंज तहसील (आजमगढ़) से दो और लालगंज तहसील (आजमगढ़) से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इस हादसे में विनोद जायसवाल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उनकी दुकान के सामान के साथ-साथ घर का सारा घरेलू सामान, बिस्तर, चारपाई, नकदी और जेवरात भी जलकर नष्ट हो गए। कुल मिलाकर तीन दुकानों का लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान आंका जा रहा है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
