*प्रतापगढ़ सैफाबाद में सनसनीखेज चोरी मोबाइल दुकान मालिक के घर से ₹8.5 लाख का कैश और गहना चोरी*
*परिवार के जागने से पहले चोरों ने किया हाथ साफ; पुलिस जांच में जुटी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद ग्राम में बीती रात एक बड़ी और सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने नारांगपुर बाजार में मोबाइल की दुकान खोलने की तैयारी कर रहे अनिल कुमार के घर (श्री राम पुत्र पीतांबदर का घर) को निशाना बनाते हुए नकद लगभग ₹2.5 लाख और लगभग ₹6 लाख मूल्य के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी हुए सामान का कुल अनुमानित मूल्य ₹8.5 लाख बताया जा रहा है। अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि मोबाइल दुकान के लिए रखी गई ₹2.5 लाख की नकदी भी चोरी हुई है। यह वारदात तब सामने आई जब परिवार को रात लगभग 1 बजे चोरी की जानकारी हुई।
चोरी हुए आभूषणों में मंगलसूत्र, 3 पायल, 3 सोने के लॉकेट, कान के झुमके, हाथ मेहदी, करधन(कमरबंद), बिछिया समेत लगभग ₹6 लाख मूल्य के बहुमूल्य गहने शामिल हैं। इतनी बड़ी चोरी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से रात की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है।
