*कुएं में तैरता मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप*
प्रेम शर्मा
जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एत्मादपुर गांव के पास स्थित एक कुएं में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली| सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही|
मृतका की पहचान गीता देवी (35) वर्ष पत्नी सतीश कुमार यादव के रूप में हुई |गीता का शव घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक कुएं में मिला| परिजनों ने महिला की हत्या कर शव कुएं में फेके जाने का आरोप लगाया है| बेटों ने अपने पिता के द्वारा माँ की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है|
मृतका के तीन बेटे हैं अंशु यादव (19)वर्ष, प्रांजल यादव (16)वर्ष, श्रेयांश यादव (13) वर्ष|
परिवार का आरोप है कि सतीश कुमार यादव की गांव की महिला इंद्रकला पासवान से संबंध था इसी को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था |पुलिस इंद्रकला पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है|
