*तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 11 वर्षीय प्रियांशु की मौत*
*पांच लोग गंभीर रूप से घायल*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
फूलपुर/जौनपुर प्रयागराज–गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 वर्षीय प्रियांशु श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के शुकलाना मोहल्ले में सुबह लगभग साढ़े चार बजे सब्जी लादकर जौनपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने चाय पीने के बाद पुनः तेज गति से वाहन बढ़ाया। इसी दौरान सड़क पार कर रहे मासूम प्रियांशु श्रीवास्तव (11 वर्ष), पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव, निवासी कसनही, थाना सिकरारा, जौनपुर को रौंदते हुए आगे खड़ी अर्टिगा कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा भिड़ा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल टूटकर गिर पड़ा। प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठ रहे और बैठे हुए पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव (निवासी कसनही, थाना सिकरारा), विपिन कुमार गौतम (निवासी अधीरपुर, निजामाबाद, आजमगढ़) और विवेक कुमार (पुत्र मदनलाल, निवासी सैदपुर, थाना लाइन बाजार, जौनपुर) शामिल हैं।
बताया जाता है कि जौनपुर जनपद का यह परिवार शुक्रवार को प्रयागराज में एक सगाई समारोह में शामिल होकर भोर में अर्टिगा कार से घर लौट रहा था। सुबह चाय–नाश्ता हेतु शुकलाना मोहल्ले में रुके थे। जैसे ही वे वापस कार में बैठने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में घायल लोगों को चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाई। सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिससे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
