*25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश*
****************”****
*अरुण कुमार जायसवाल
(जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर को निर्धारित था, जिसे अब बदलकर 25 नवंबर, मंगलवार कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों, कार्यालयों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि संशोधित आदेश की सूचना समय पर कर्मचारियों और आम जनता तक पहुंचाई जाए। नए आदेश के अनुसार 25 नवंबर को जिले के सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान एवं अन्य सरकारी विभाग बंद रहेंगे।
