*पूर्व सपा पदाधिकारी सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अरशद कुरैशी सहित सात आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी लाल मोहम्मद की पत्नी अफसाना बेगम ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनका पुत्र मोहम्मद आसिफ आलम खां स्थित इब्राहिम की दुकान पर काम करता था। उसने बीसी में लगभग दो लाख रुपये जमा किए थे। रुपये मांगने पर सपा नेता अरशद कुरैशी, साहिल, प्लास्टर मोहम्मद इस्माइल उर्फ पप्पू, अर्शी, इरफान कुरैशी, जावेद और बशीर उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।
अफसाना बेगम के अनुसार, 16 मई को मोहम्मद आसिफ का शव दुकान में ही फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचीं, लेकिन उनके विरोध के बावजूद आरोपित शव को फंदे से उतारकर मोहल्ला उमर खां (बड़ी मस्जिद) स्थित उसकी बुआ के घर ले गए। इससे स्पष्ट है कि आरोपितों ने सबूत मिटाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
पीड़िता का आरोप है कि कई बार कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर सभी सातों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना निरीक्षक महमूद आलम अंसारी को सौंपी गई है।
