*दरोगा की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे का दरवाजा अंदर से था बंद*
*********************
*बरईपार*
*संवाद: माता चरण पांडे*
तेजीबजार थाना में तैनात दरोगा सुरेश कुमार सिंह शनिवार सुबह अपने किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। वह बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहर पट्टी दक्षिण टोला गांव के निवासी थे और लगभग 54 वर्ष के थे। वर्ष 1990 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए सुरेश सिंह का पिछले वर्ष ही दरोगा पद पर प्रमोशन हुआ था।
1 सितंबर 2024 से उनकी तैनाती तेजीबजार थाने पर थी और वह सुभाष चौक स्थित उमेश चतुर्वेदी के मकान में किराए पर रह रहे थे।
शुक्रवार रात और शनिवार सुबह जब वह थाने के मेस में भोजन करने नहीं पहुंचे तो स्टाफ ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव न होने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की।
उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखने पर वह बिस्तर पर पड़े दिखाई दिए। आवाज देने और दरवाजा पीटने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया, जहां सुरेश सिंह मृत अवस्था में पाए गए।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्ट रूप से प्रकाश डाला जा सकेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
