*प्रतापगढ़ अंतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने किया खुलासा बेटा ही निकला पिता का कातिल*
*हत्यारों पर कार्यवाही की मांग करने वाला बेटा खुद निकला हत्यारा*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के अन्तू थाना क्षेत्र में अधेड़ किसान शिवशंकर शुक्ला की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार किसान की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही छोटे बेटे शिवम शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। इस मामले में पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घोरहा लोहंगपुर गांव निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर शुक्ला शनिवार रात से लापता थे। वह पंपिंग सेट पर सिंचाई का कार्य करते थे। शनिवार रात करीब 8 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पंपिंग सेट पर मौजूद थे और खाना खाने के लिए घर की ओर निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार दोपहर पंपिंग सेट से लगभग 100 मीटर दूर जंगल में शिवशंकर शुक्ला का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव का गला रेता गया था और पास में खून के निशान तथा एक खाली सिरिंज भी पाई गई। चप्पल के निशानों के आधार पर परिजन जंगल तक पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शिवशंकर शुक्ला के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राहुल दिल्ली में रहता है, जबकि छोटा बेटा शिवम शुक्ला गांव में ही रहता था। पुलिस की तकनीकी जांच में सामने आया कि शिवम ने ही अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी और अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर मृतक को गांव के ही एक युवक के साथ देखा था, जिसके बाद वह लापता हो गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल और क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और स्वॉट टीम को तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने लगातार साक्ष्य एकत्रित किए स्वाट टीम प्रभारी अमित चौरसिया और अंतू पुलिस के द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुए घटना का खुलासा किया गया।
