*स्वर्गीय हीरामणि यादव की “पुण्यतिथि” के अवसर पर वितरित किया गया बच्चों को गर्म वस्त्र*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के बदलापुर तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर बदलापुर खुर्द में स्वर्गीय हीरामणि यादव की “पुण्यतिथि” के उपलक्ष में आंगनबाड़ी एवं कक्षा 1 से 5 तक सौ छात्र एवं छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया| जिसके मुख्य अतिथि श्री जगदीश प्रसाद यादव पूर्व “प्रधानाध्यापक” द्वारा बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं मिष्ठान वितरित किया गया| उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य सर्वोच्च पद पा सकता है| शिक्षा के अभाव में मनुष्य का कोई अस्तित्व नहीं है |
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता “प्रधानाध्यापक” श्री विनोद कुमार गुप्ता ने की और इस कार्यक्रम की रूपरेखा स्वर्गीय हीरामणि यादव के पुत्र राम फेर यादव, रामतेज यादव, रायसाहब यादव पूर्व (SPO), लाल साहब यादव पूर्व(IPS), राकेश यादव (कोटेदार) एवं पौत्र डॉ संजय यादव द्वारा की गई|
वितरण के दौरान राजाराम विश्वकर्मा अंकेश यादव (बब्लू) सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय यादव ने किया और कार्यक्रम का समापन राकेश यादव (कोटेदार)ने शिक्षकों-विद्यार्थियों और आए हुए आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया|
