*सिंगरामऊ पुलिस ने डी-106 गैंग के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार*
*आतंक फैलाने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई*
********************
*संवाद शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। सिंगरामऊ पुलिस ने शनिवार को डी-106 गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश खरवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराधियों के धर-पकड़ और गैंग पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता के साथ इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
16 नवंबर 2025 को उपनिरीक्षक रणजीत कुमार अपनी कोबरा प्रथम टीम के साथ क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं और गैंग सदस्यों के सत्यापन में जुटे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि ग्राम रजनीपुर निवासी उमेश खरवार (40 वर्ष, पुत्र श्यामलाल) घर पर मौजूद होकर लोगों को डरा-धमका रहा है।
उमेश खरवार के आपराधिक इतिहास को देखते हुए स्थानीय लोग भयभीत थे और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से बच रहे थे। गांव में बढ़ते भय और जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
