*MABS गर्ल्स सेंट्रल अकादमी में रामचरितमानस पाठ संपन्न*
*प्रबंधक संजय सिंह ने विधिवत हवन-पूजन किया*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ। मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल अकादमी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामचरितमानस पाठ एवं हवन-पूजन का भव्य आयोजन किया गया। शिक्षा के इस मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हवन-पूजन का विधि-विधान आचार्य अरविंद कुमार उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मंगल गीत एवं भजन प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों और शिक्षकों में भक्ति-भावना जागृत होती है तथा सकारात्मक ऊर्जा के साथ क्षेत्रीय जनमानस का भी कल्याण होता है।
