*पीली नदी पर लघु सेतु के निर्माण के लिए धन आवंटित गजेन्द्रपुर में पीपा पुल का होगा निर्माण*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के अथक प्रयास से क्षेत्र के कबेली-बहुर गाँव के मध्य से होकर गुजरी पीली नदी पर बहु प्रतीक्षित लघु पुल के लिए शासन से धन आवंटित हो गया।
इस पुल के निर्माण के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक से लगातार मांग की जा रही थी। इस पुल के निर्माण से क़बेली बहुर, करनपुर, सिरकिना, डुहिया, खजुरन, ढेमा, मरगुपुर असुआपार सहित कई गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसके निर्माण के लिए शासन द्वारा 1 करोड़ 22 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। विधायक ने बताया कि बहुत जल्द ही इस पुल का तथा गोमती नदी पर गजेन्द्रपुर घाट पर पीपा पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिससे इस रास्ते से आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिए सुविधा हो जाएगी। विधायक के इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय लोगों ने आभार जताया है।
