ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर चल रहे युवक की, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

*ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर चल रहे युवक की, ट्रेन की चपेट में आने से मौत*

प्रेम शर्मा

शाहगंज: ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रविवार की सुबह वाराणसी-लखनऊ वाया अयोध्या रेल खंड पर खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानीकलां (पश्चिम बजरंग नगर) में हुआ।

गांव निवासी छोटेलाल बिंद का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र सन्नी बिंद उर्फ करन खुटहन के इमामपुर स्थित राधा वल्लभ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट से बी फार्मा (द्वितीय वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था। सन्नी बिंद रोज की भांति करीब आठ बजे घर से ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन किनारे बने मैदान में टहलने के लिये निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह रेल पटरी के बीच चल रहा था पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज को वह सुन नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना थाने पर दी। मानीकलां पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर प्रक्रिया पूरी की।

वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता छोटेलाल बिंद रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। मां चंद्रकला देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं। बेटे की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया| हादसे की सूचना मिलते ही छोटेलाल बिंद मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *