*थाना सिंगरामऊ पुलिस ने चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, शांति भंग में हुई कार्रवाई*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ:
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंगरामऊ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुंतजर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम खानपुर से दोनों पक्षों के चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पहले पक्ष से विपिन गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम (19 वर्ष) व गोलू गौतम पुत्र संतलाल गौतम (23 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से धर्मराज मौर्या पुत्र नन्हेलाल मौर्या (55 वर्ष) व विमलेश मौर्या पुत्र कृष्णा मौर्या को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उक्त सभी व्यक्तियों को धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत शांति भंग की आशंका में हिरासत में लेकर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष चालान किया जा रहा है।
