*बरेली: बवाल में शामिल दो और आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार*
——————————–
*संवाद: प्रशांत तिवारी*
बरेली। बरेली बवाल को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों इदरीश और इकबाल को पैर में गोली मारकर दबोच लिया। दोनों के पास से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी हथियार बेचने के इरादे से मीरगंज जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले मंगलवार को भी एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस ने बवाल वाले दिन यानी 26 सितंबर का ड्रोन वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बेकाबू भीड़ पर काबू पाने की कोशिश करती पुलिस और लाठीचार्ज के बाद भगदड़ के दृश्य साफ नजर आ रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंगे में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
