*जौनपुर: रात्रि निरीक्षण में चौकी इंचार्ज लापरवाही करते मिले, एसपी ने लाइन हाजिर किया*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। केराकत क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने शनिवार देर रात एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर मुफ्तीगंज चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को रात्रि गश्त पर जाने के बजाय चौकी पर ही आराम करते हुए पाया गया।
सीओ अजीत रजक ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाते हुए पूरी घटना की जानकारी एसपी डॉ. कौस्तुभ को दी। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में देर रात ही लाइन हाजिर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, फिलहाल मुफ्तीगंज चौकी पर किसी नए चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है।

 
									 
		 
		 
		