*मेजर अप्रांत रौनक सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई*
*********************
*संवाद-प्रशांत तिवारी*
वाराणसी। मेजर अप्रांत रौनक सिंह का रविवार सुबह मणिकर्णिका घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार शाम उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया था। एयरपोर्ट परिसर में सेना की गारद ने सलामी दी। रात आठ बजे पार्थिव शरीर चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आवास पर पहुंचा तो परिजनों और क्षेत्र में कोहराम मच गया।
तिरंगे में लिपटे मेजर को देखकर मां रेनू सिंह और पिता शशि सिंह बेसुध हो गए। पत्नी डॉक्टर पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। परिजनों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला। अंतिम संस्कार स्थल पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। भारत माता की जय और “रौनक अमर रहें” के नारों से घाट गूंज उठा।
मेजर रौनक सिंह एक साल से श्रीनगर के बारामूला में तैनात थे। करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 19 सितंबर को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
