*पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने गनर सिपाही की मौत की विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी मछली शहर को सौंपी*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता -तीखी आवाज24.in जौनपुर*

भाजपा नेता मनोज सिंह के सुरक्षा में तैनात सिपाही 32 वर्षीय रत्नेश प्रजापति को रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना की विभागीय जांच शुरू हो गई है। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने सीओ मछलीशहर गिरेंद्र सिंह को जांच की कमान सौंपी है। आपको बताते चलें कि मनोज सिंह की अनुपस्थिति में उनके गांव बरसठी के बेलौना (बबुरी) स्थित फार्म हाउस पर सुबह करीब छह बजे असलहे की साफ सफाई के दौरान कारबाइन से अचानक गोली चली, गोली आरक्षी रत्नेश प्रजापति के सिर में लगी। इससे उनकी मौत हो गई। मृत रत्नेश मऊ के सरायलखंसी के अलीनगर के निवासी थे। गत दो सितंबर को रत्नेश व उनके साथी सिपाही रजत पांडेय को मनोज सिंह की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था। घटना के समय मनोज सिंह दिल्ली में थे। वही मामले का खुलासा करते हुए ए. एस.पी.ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सिपाही रत्नेश प्रजापति कार्बाइन की सफाई कर रहे थे की असावधानी बरतने के कारण गोली चल गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद परिवार जनों को खबर मिलते ही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृत सिपाही अपने पीछे एक 3 साल की बच्ची पत्नी, मां, बाप और एक भाई को छोड़ गया है।