*नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए जौनपुर डिपो से 20 अतिरिक्त बसें*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जौनपुर रोडवेज डिपो इंचार्ज बीके सिंह ने बताया कि डिपो में कुल 103 बसें संचालित हैं, जिनसे रोजाना लगभग 9 हजार यात्री यात्रा करते हैं।
सोमवार से नवरात्र शुरू होने के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जौनपुर डिपो से विंध्यधाम जाने हेतु 20 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन सुबह पांच बजे से शुरू होगा और हर आधे घंटे पर बस उपलब्ध रहेगी।
डिपो इंचार्ज ने बताया कि अतिरिक्त बसों के संचालन से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही कुछ लोकल रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे, ताकि नियमित सेवाओं में कोई बाधा न आए।
उन्होंने कहा कि नवरात्र में माता के दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रोडवेज प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
