ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*

प्रेम शर्मा

शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात 28 वर्षीय युवक धर्मेंद्र यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई| वह बाइक से घर लौट रहा था तभी गोसाईंपुर नहर के पास एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, मौके पर ही धर्मेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई |

धर्मेंद्र यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी सेठुआपारा बुधवार रात्रि अपनी बाइक से घर जा रहे थे| गोसाईंपुर नहर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया|

प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलते ही खुटहन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया|

थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *