प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा पुलिस ने अरैला गांव में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का किया खुलासा

*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा पुलिस ने अरैला गांव में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का किया खुलासा*

 

*थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में चोरी की घटना का हुआ खुलासा*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के सोने चांदी के गहने बर्तन कपड़े आदि चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए जेल भेज दिया। यह घटना अरैला गांव निवासी अनुपम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वह कन्नौज में रहकर नौकरी करता है। उनका भाई पूरे परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। घर के बाउंड्री के अंदर ट्यूबवेल है बाउंड्री और ट्यूबेल की चाबी अपने चचेरे भाई रणविजय को दे रखी है। बीते 25 अगस्त को बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर से इनवर्टर बैटरी 18000 नगद सोने चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान उठा ले गए थे। थाना प्रभारी आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 उपदेश कुमार अभियुक्तों, 1. अनुभव सिंह उर्फ मनुज सिंह उर्फ मुण्डे व रंजेश निवासी गोबिन्दुर को लखनूडीह मोड़ नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तोें के कब्जे से 02 जोड़ी झूमकी, व 07 जोड़ी पायल व 02 अंगुठी , 03 जोड़ी पायल, 3800 रूपये नगद तथा 01 बोरी में 14 साड़ी महिला, 02 कम्बल तथा 01 प्लास्टिक की बोरी में बर्तन 01 प्लास्टिक की बोरी में इन्वर्टर व 01 बैटरा तथा घटना में प्रयुक्त कूटरचित 01 अदद चार पहिया वाहन होण्डई वरना बरामद किया गया है । माल बरामदगी की धारा की बढ़ोतरी कर दोनों अभियुक्त को पुलिस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए गुरुवार की शाम 5:30 बजे जिला जेल भेज दिया। यह जानकारी एसपी प्रतापगढ़ ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से प्रेस नोट जारी करके दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *