*सेवार्थम फाउंडेशन द्वारा विभिन्न विमारियों के बचाव के लिए उठाए गए कदम*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
आज सेवार्थम् फाउंडेशन द्वारा डॉ.आशीष तिवारी जी के मार्गदर्शन में लम्भुआ क्षेत्र के गांव-गांव में फॉगिंग एवं मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण जनता को मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव हेतु जागरूक करना एवं उन्हें सुरक्षित रखना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत दो ई-रिक्शा के माध्यम से गांव-गांव में फॉगिंग की जाएगी। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क मच्छरदानी वितरित की जाएगी,

ताकि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संस्थापक द्वारा जल्द ही अपनी विधानसभा में के लिए एम्बुलेंस और फायर विकेट के साथ-साथ गरीब बच्चियों की निशुल्क के लिए आने जाने के लिए बस की सेवा होगी इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने कहा कि “स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज की नींव है।

हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके। सेवार्थम् फाउंडेशन ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, ताकि मच्छरों के पनपने की संभावना कम हो। इस मौके पर भदैंया ब्लॉक से सेवार्थम फाउंडेशन से राष्ट्रीय महामंत्री सचिन दूबे, संरक्षक अमित तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री हरिओम अग्रहरि और भाजपा के अर्जुनपुर मंडल के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रतापपुर कमैंचा मंडल के अध्यक्ष अमित त्यागी,भदैंया मंडल के अध्यक्ष रोहित यादव और जिनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया जिला के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संगठन मंत्री विवेक तिवारी, लवलेश दुबे, कोषाध्यक्ष आचार्य चंद्रकेश मिश्रा महामंत्री राणा उत्कर्ष सिंह, देवी प्रसाद गौतम, पवन सरोज, प्रतापगढ़ जिला के अध्यक्ष नितीश श्रीवास्तव, अजय सिंह, यूथ विंग के अध्यक्ष शिवम दुबे और मीडिया प्रभारी अमित बरनवाल, गोथुआ ग्राम के प्रधान सरोज और साथ में सभी मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, जगदंबा प्रसाद, राम अनुज धुरिया जी, प्रमोद सिंह जी, हरिलाल कोरी,बजरंगी यादव और यूथ विंग प्रदेश से हितेश दुबे आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post Views: 78