*प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) जनपद के 35 केंद्रों पर शुरू*
*दो दिनों तक 63,052 अभ्यर्थी होंगे शामिल*
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) शनिवार को जनपद के 35 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। यह परीक्षा दो दिन (6 व 7 सितंबर) चलेगी, जिसमें कुल 63,052 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दो पालियों में होगी—सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक। प्रत्येक पाली में लगभग 15,763 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
दो एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है—एक एजेंसी प्रश्नपत्र व कॉपी पहुंचाने-लाने का कार्य करेगी, जबकि दूसरी एजेंसी सीसीटीवी कैमरे और अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था देखेगी।
सीओ देवेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया गया है और डायल 112 की टीमों को भी लगाया गया है। यदि किसी परीक्षार्थी को देर हो जाती है तो 112 पुलिस सहयोग करेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे और स्वाट टीमों से भी निगरानी रखी जा रही है ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे