*जर्जर कच्ची दीवार ढ़हने से वृद्धा की मौत*
प्रेम शर्मा

नौपेड़वा:बक्शा के खरौना गांव में सोमवार की रात जर्जर कच्ची दीवार गिरने से उसमें सो रही 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। पास में दूसरी चारपाई पर सो रहे पौत्र को मामूली चोटें आईं।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गांव निवासी प्रभावती देवी पत्नी स्व.रामजियावन यादव रात में खाना खाकर पास में स्थित छप्पर के कमरे में चारपाई पर सोने चली गईं। बगल की दूसरी चारपाई पर 10 वर्षीय पौत्र अंश यादव भी सो गया। देर रात कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे उसमें सो रही वृद्धा प्रभावती व अंश दब गए। पौत्र अंश के रोने की आवाज सुनकर उठे परिवार वालों ने दोनों को बाहर निकाला तथा घायल अवस्था में वृद्धा को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। अंश को मामूली चोटें आई हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।